मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से संजीव कुमार बंसल की रिपोर्ट
*मुज़फ्फरनगर के कस्बा बुढाना में पुलिसकर्मी महिला और उसके महिला मित्र के साथ अपशब्द और छेड़छाड़ होने पर पुलिस ने की सख्त कार्यवाही*
मुज़फ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना में सड़क पर फलो का ठेला लगा रहे युवक ने बाजार में सामान लेने जा रही महिला पुलिसकर्मी और महिला साथी के साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए छेड़खानी प्रयास किया था,इस घटना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए सी ओ बुढाना हरिराम यादव के निर्देश पर बुढाना इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह ने आरोपी सलमान पुत्र ताहिर नई बस्ती बुढाना निवासी को धारा 364 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।