से जिला संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
जनपद लखीमपुर खीरी के
डी0 एस0 सी0 एल0 शुगर अजबापुर के क्रय केंद्र अकबरपुर बी लगभग 20 दिनों से बंद किये जाने पर भड़के किसान एवं किसान नेता । महोली गन्ना समिति के अंतर्गत आने केंद्र अकबरपुर को बिना शाशन के आदेश एवं बिना किसानों को सुचना दिए ही मिल अधिकारियों ने मनमाने ढंग से बंद कर दिया ।एवं साधन बिहीन किसानों को गेट से संबद्ध कर दिया गया जिसकी शिकायत बार बार किसानों के द्वारा अधिकारियों से की गयी परन्तु उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया । जिससे नाराज किसानों ने भाकियू लोकतान्त्रिक के लखीमपुर जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी सीतापुर श्यामू शुक्ला को पूरी समस्या से अवगत कराया । जिसके बाद नोटिस के माध्यम से उप जिलाधिकारी महोली को अवगत कराते हुए मांग की गयी थी जो भी किसानों की समस्याएं है उनका तत्काल निदान करवा दिया जाए अन्यथा किसान आंदोलन को विवश होंगे । परन्तु तहसील प्रसासन व् गन्ना विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया । नोटिस में दिए गया समय बीत जाने के बाद किसान आज भाकियू लोकतान्त्रिक के बैनर तले श्यामू शुक्ला की अगुआई में धरने पर बैठ गए एवं चेतावनी दी की मौके पर आकर अगर अधिकारियों ने समस्या का समाधान नहीं करवाया तो इस धरने को बिशाल आंदोलन का रूप दिया जाए गा।जिसमे किसानों की प्रमुख मांगे है बंद पड़े क्रय केंद्र को पुनः चालू किया जाए समय से पर्चियां उपलब्ध कराई जाए सेंटरों पर गन्ना उतरवाई के नाम पर अवैध वसूली बन्द करवाई जाए एवं 10 घण्टे के अंदर अगर सेंटर पर तौल किसी कारण वश नहीं होती है तो गन्ना प्लाट में ही डंप कराया जाए
इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान जिलाध्यक्ष श्यामू शुक्ला तहसील अध्यक्ष मितौली पुष्कर सिंह तहसील अध्यक्ष गोला महेश वर्मा तहसील अध्यक्ष मोहम्मदी मोहन तिवारी मीडिया प्रभारी विकास शुक्ला गन्ना समिति महोली के संचालक मनोज सिंह टिंकू पूर्व प्रधान चतुरैया संजीव अग्निहोत्री कौशल दीक्षित रामावतार राठौर अनिल गौतम लज्जावती बलजीत कौर बलवंत सिंह शोभित शुक्ला आदि तमाम किसान नेता व किसान साथी व् माताए बहने मौजूद रही ।